छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री के OSD गुप्ता कि पत्नी को मिली अंतरिम अग्रिम ज़मानत

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) के OSD रहे ओपी गुप्ता (O P Gupta) की पत्नी कमला गुप्ता को उच्च न्यायालय (High Court) ने दस हफ़्ते के लिए अंतरिम अग्रिम ज़मानत प्रदान कर दी हैं. कमला गुप्ता बहुचर्चित पॉक्सो तथा 376 मामले में पति के साथ सह अभियुक्त हैं.

यह भी पढ़ें

SBI ग्राहकों को झटका, बैंक ने कम की FD की ब्याज दरें

पॉक्सो एक्ट तथा अनाचार के मामले में सह आरोपी कमला गुप्ता को पुत्र के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम ज़मानत दी है. यह अंतरिम अग्रिम ज़मानत दस हफ़्ते के लिए दी गई है. दस हफ़्ते बाद कमला गुप्ता के अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें

चीन से एयरलिफ्ट किए गए भारतीय को Coronavirus नहीं, चीन में अब तक 636 की मौत

उल्लेखनीय हैं कि इस मामले में कमला गुप्ता की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी. प्रकरण में गुप्ता उन्हीं धाराओं में सह अभियुक्त हैं जिन धाराओं में उनके पति ओ पी गुप्ता प्रमुख अभियुक्त हैं.

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय कृषि मेला 23 से रायपुर में

Related Articles

Comments are closed.