नई दिल्ली (एजेंसी). INX मीडिया मामले में चर्चित वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम बुधवार रात्रि कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और कहा कि मुझ पर कोई आरोप नहीं. स्वतंत्रता लोकतंत्र की सबसे बड़ी चीज है. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. किसी भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे न्याय मिलेगा. यहां से वे अपने निवास पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम भी उनके पीछे उनके निवास की ओर गई है.
चिदंबरम ने करीब 10 मिनट तक कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इस दौरान सीबीआई या ईडी की कोई भी टीम वहां नहीं पहुंची. अपनी 10 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई और ईडी द्वारा मेरे खिलाफ कोर्ट में कोई चार्जशीट फाइल नहीं की गई है. मैं कानून का सम्मान करता हूं. पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की आधारशिला स्वतंत्रता है. संविधान का सबसे महत्वपूर्ण और कीमती आर्टिकल 21 है जो जिंदगी और स्वतंत्रता की गारंटी देता है. अगर मुझे जिंदगी और स्वतंत्रता में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो मैं आजादी को चुनुंगा. पी चिदंबरम ने लिखा हुआ बयान पढ़ा और उन्होंने पत्रकारों के सवाल भी नहीं लिए.