पढ़ें गोल्ड ईटीएफ में निवेश के बारे में
मुंबई (एजेंसी). गोल्ड ईटीएफ में निवेश : कोरोना से बढ़ती आर्थिक अनिश्चिततताओं के बीच निवेशकों ने गोल्ड में निवेश बढ़ा दिया है. खास कर गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का पैसा लगाना लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ कर चार गुना हो गया है. इस दौरान यह निवेश बढ़ कर 6,900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.यह लगातार दूसरा साल था जब गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है, वरना 2013-24 से गोल्ड ईटीएफ से लगातार निकासी देखने को मिल रही थी.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वैक्सीनेशन : क्या 18 से 45 वालों को छत्तीसगढ़ में 1 मई से नहीं हो पाएग, जाने क्या कहतें हैं स्वास्थ्य मंत्री
गोल्ड ईटीएफ में निवेश को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि ईटीएफ में निवेश का यह ट्रेंड आगे कुछ समय तक जारी रह सकता है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर से बाजार सहमा हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया यानी AMFI के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की समाप्ति तक गोल्ड से जुड़े 14 ईटीएफ में 6,919 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह 2019-20 में हुए 1614 करोड़ रुपये के निवेश से चार गुना है. ईटीएफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. ऐसे में निवेशकों की दिलचस्पी गोल्ड जैसे सुरक्षित एसेट्स में बढ़ सकती है . निवेशकों के हिसाब से ईटीएफ ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-
कोविशील्ड की कीमत घटाई सीरम ने , राज्यों को अब मिलेगी इस दर पर
जाने गोल्ड ईटीएफ के बारे में
गोल्ड ईटीएफ का मतलब है गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड. सभी बड़े स्टॉक एक्सचेंज में इसकी ट्रेडिंग होती है. जिस तरह शेयर खरीदते हैं ठीक उसी तरह स्टॉक एक्सचेंज से गोल्ड ईटीएफ भी खरीद सकते हैं. यहां आप सोने की ऑनलाइन खरीद करते हैं और वहीं उसे बेच भी सकते हैं. इनकी खरीद-बिक्री भी डीमैट अकाउंट के जरिये ही की जाती है .गोल्ड ईटीएफ फंड बड़े पैमाने पर फिजिकल गोल्ड की खरीदता है और उसे स्टोर करता है. यह ईटीएफ के पास होता है और निवेशकों को उनके निवेश के बदले शेयर ऑफर किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें :-