नई दिल्ली. मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यमुना के ऊपर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया. आम लोगों के लिए यह कल से खोल दिया जाएगा. इससे उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उत्तरी दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी साथ ही समय में काफी बचत होगी. उद्घाटन कार्यक्रम से पहले यहां दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचे जिसके बाद बवाल हो गया था. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता उलझ गए थे.
दरअसल, इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी को निमंत्रण नहीं दिया गया था. लेकिन उन्होंने इस समारोह से पहले ही कह दिया था कि वह अरविंद केजरीवाल का स्वागत करेंगे, क्योंकि वह इस इलाके के सांसद हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि मैं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद हूं. इस ब्रिज का काम सालों से रुका पड़ा था. मैंने इसे दोबारा से शुरू कराया. अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन कर इसका पूरा श्रेय लेना चाहते हैं. (एजेंसी, न्यज पोर्टल)