नई दिल्ली (एजेंसी). श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेशी यात्रा पर भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें आतंकवाद से लेकर व्यापार समेत हर मुद्दे पर चर्चा की. साझा प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत हर रूप में आतंकवाद का विरोध करता है और इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, इस लड़ाई में भारत श्रीलंका का साथ देता रहेगा.
यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड : शादी से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, 3 मृत, 7 घायल
दोनों देशों की इस साझा प्रेस वार्ता में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है. भारत की जितनी भी नाव अभी श्रीलंका के कस्टडी में हैं अब श्रीलंका उन सभी को छोड़ देगा. बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच मछुआरों को मुद्दा काफी पुराना है, अक्सर मछुआरे रास्ता भटक कर समुद्री सीमा पार कर देते हैं जिसके कारण काफी परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें :
IPL में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच होने चाहिए – राहुल द्रविड़
साझा प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव में निर्णायक जीत के लिए मैं राष्ट्रपति महोदय को बधाई देता हूं, श्रीलंका में लोकतंत्र की मजबूती और परिपक्वता गर्व का विषय है. हमारे लिए सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने पहली यात्रा के लिए भारत को चुना, ये भारत-श्रीलंका की दोस्ती का सबूत है.
यह भी पढ़ें :
70 अरब डॉलर की लागत से भारत में रिफाइनरी लगाएंगे सऊदी अरब-UAE
पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों की प्रगति, शांति-समृद्धि के लिए भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है. एक स्थिर, सुरक्षित श्रीलंका ना सिर्फ भारत बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप के हित में हैं . भारत-श्रीलंका का सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी है, दोनों देशों के नज़दीकी संबंधों का मजबूत आधार ऐतिहासिक संबंध है.
यह भी पढ़ें :
कानूनी पेंच में फंसी कंगना की ‘Thalaivi’, जयललीता के परिवार ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हम श्रीलंका के साथ संबंधों को प्राथमिकता देते हैं. आज राष्ट्रपति और मेरे बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा हुई. हमने निर्णय लिया है कि दोनों देशों के बीच बहुमुखी साझेदारी को मिलकर मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें :
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ समन जारी
उन्होंने कहा, ‘भारत का सहयोग श्रीलंका के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर होगा, 400 मिलियन डॉलर की नई लाइन ऑफ क्रेडिट से श्रीलंका में विकास को बल मिलेगा. इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में 46 हजार घर बन रहे हैं, अब श्रीलंका में रह रहे भारतीय मूल के तमिलों के लिए काम हो रहा है. सोलर प्रोजेक्ट के लिए घोषित 100 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट पर आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें :
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से ही विवाद शुरू, अव्यवस्था और शपथ में नेताओं का नाम लेने से नाराज हुए राज्यपाल
भारत-श्रीलंका ने अपने साझा बयान में आतंकवाद की निंदा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने सदैव हर रूप में आतंकवाद का विरोध किया है, सीमा पार आतंकवाद सहित अन्य प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की अपील की है. इस साल ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका में आतंकियों ने मानवजाति की विरासत पर हमला किया, आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.