नई दिल्ली(एजेंसी): अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने फिल्म इंडस्ट्री की आर्थिक हालातों का जिक्र करते हुए आज लोकसभा में सरकार से पैकेज की मांग की. तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां रूही ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल का सामना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”फिल्म इंडस्ट्री भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. बंगाल फिल्म उद्योग की हालत भी खराब है. सरकार से अनुरोध है कि वह मनोरंजन उद्योग के लिए राहत पैकेज का एलान करे.”
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में लगभर काम रुका है. इसपर आश्रित लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है. कई बड़े अभिनेताओं ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं लेकिन काम नहीं होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
Comments are closed.