रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य के कई जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं. इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी और लॉकडाउन है. इसलिए राजनांदगांव जिले के बाद अब एक और जिले में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें :
12 सितंबर को है दशमी श्राद्ध, जानें इस दिन किन लोगों का किया जाता है तर्पण और पिंडदान
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें :
पेट्रोल, डीजल की मांग में भारी गिरावट, अगस्त में अप्रैल के बाद सबसे कम रही डिमांड
जिले के सभी नागरिक क्षेत्रों के शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल बंद कर दिया गया है. कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर ही कार्यालय आएंगे. इसके साथ ही बस, ऑटो, रिक्शा बंद कर दिए गए हैं. केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.