अजीज प्रेम जी और विप्रो ने कोरोना वायरस से लड़ने दिए 1125 करोड़  

नई दिल्ली (एजेंसी/ अविरल समाचार). अजीज प्रेम जी (Azim Premji) भारत में आईटी उद्योग के टाइकून कहे जाते हैं. आप  विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) के फाउंडर  भी हैं. इन्होने अपनी कंपनी के साथ मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19 In India) से लड़ने के लिए 1125 करोड़ रु. देने का एलान किया हैं.

यह भी पढ़ें :-

एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती, जाने अब कितने का मिलेगा गैस

समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीज प्रेम जी, विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेज और अजीज प्रेम जी फाउंडेशन ने मिलकर भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1125 करोड़ रु. देने का एलान किया है.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ शासन ने दिया सभी को जनरल प्रमोशन, सभी बच्चे पास

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : मरकज के बाद अब दिल्ली में गुरूद्वारे को भी खाली करा रही पुलिस

उल्लेखनीय हैं कि इसके पूर्व सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें कहा गया था  कि विप्रो के संस्थापक अजीज प्रेम जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार करोड़ का दान किया है. बाद में इस खबर के फेक होने की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें :-

अमरनाथ यात्रा के आज से होने वाले एडवांस रजिस्ट्रेशन टले, जानें क्या है नई तारीख

Related Articles