Yes Bank ने हासिल की 3 बिलियन डॉलर की बोली

नई दिल्ली (एजेंसी). यस बैंक (Yes Bank) ने आठ निवेशकों से $ 3 बिलियन की बोली (bid) प्राप्त की है. सीईओ रवनीत गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी है. गिल ने आगे कहा, 3 बिलियन डॉलर की बोली के अलावा विभिन्न निवेशक और पारिवारिक कार्यालय यस बैंक में रुचि रखते हैं. यस बैंक ने कहा कि पिछले हफ्ते उसे एक वैश्विक निवेशक से $ 1.2 बिलियन की बोली प्राप्त हुई थी.

यस बैंक के सीईओ रवनीत गिल ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि बैंक 1.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम जुटा सकता है. $ 1.2 बिलियन की binding bid के बारे में जानकारी दिए बिना गिल ने कहा कि यह “एक अमेरिकी अमेरिकी संस्था” द्वारा समर्थित था. उन्होंने कहा, “बैंक कुछ दिनों में binding bid के विवरण की घोषणा कर सकता है.” binding bid येस बैंक ने पिछले हफ्ते प्राप्त की थी.

25 सितंबर 2019 को यस बैंक ने अपनी पूंजी जुटाने की योजनाओं की घोषणा की और कहा कि उसने पूंजी जुटाने के लिए कई विदेशी और घरेलू निजी इक्विटी और रणनीतिक निवेशकों से मजबूत ब्याज प्राप्त किया है.

निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान 600.08 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. बैंक ने सालाना आधार पर 964.70 करोड़ रुपये और जून में समाप्त तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.

Related Articles