WWDC 2020: जानें एपल के नए MacOS Big Sur में क्या है खास, पहले के मुकाबले किन नए फीचर्स को किया गया शामिल

नई दिल्ली(एजेंसी): macOS बिग सुर को डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण नया स्वरूप कहा जा रहा है. यह इन-हाउस एप्स में कई सुधार भी करता है, जिसमें सफारी भी शामिल है. दूसरे बदलाव की बात करें तो macOS बिग सुर ने Apple सिलिकॉन-आधारित मैक मशीनों के लिए ट्राजीशन की शुरुआत की, जिनमें से पहला इस साल के अंत में आएगा. एपल ने macOS 10.15 कैटालिना से सीधे macOS 11.0 बिग सुर पर छलांग लगाई है. एपल आधिकारिक तौर पर अपने कुछ मैक हार्डवेयर के लिए अपने खुद के सिलिकॉन चिप्स की ओर बढ़ रहा है. इसे “मैक के लिए ऐतिहासिक दिन” कहा जा रहा है. इस साल ऑनलाइन हुई एपल की वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एपल के सीईओ टिम कुक और हार्डवेयर टेक्नॉलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी सोरजी के बताया कि इस टेक्नॉलजी पर लंबे समय के काम किया जा रहा हैं.

एपल के सीईओ टिम कुक ने भविष्य में Mac में एपल के अपने ARM-संचालित सिलिकॉन का उपयोग करने की कही. यह एक बड़ा कदम है जिसका मतलब है कि macOS भविष्य में इन नई मशीनों के साथ-साथ iOS एप और macOS एप्स को भी सपोर्ट करेगा.

एपल इस साल के अंत में सिलिकॉन के साथ पहला मैक जारी करेगा, जिसमें बदलाव आने में 2 साल का वक्त लग सकता है. नए इंटेल-संचालित मैक अभी भी पाइप लाइन में हैं, इसलिए एपल अभी तक केवल ARM- आधारित मैक पर विशेष रूप से नहीं जा रहा है. फिर भी, यह मैक में इंटेल आधारित सिलिकॉन से दूर जाने के लिए एपल के लिए एक बड़ा कदम है.

एआरएम द्वारा संचालित चिप्स के लिए सबसे बड़ा कदम यह है कि भविष्य में आईओएस और आईपैडओएस एप्स मैकओएस पर काम कर सकते हैं. एपल का कहना है, “ज्यादातर एप सिर्फ काम करेंगे,” आप पहली बार iOS एप के साथ-साथ macOS एप चला पाएंगे.

एपल अपने इन-हाउस प्रोसेसर्स के साथ अपने प्रदर्शन के नए स्तरों और कम बिजली की खपत का वादा कर रहा है. एपल, Mac के लिए SoC की अपनी रेंज डिज़ाइन कर रहा है, जिसमें Mac के लिए अद्वितीय विशेषताएं हैं. एपल के उत्पादों में सामान्य एआरएम-आधारित आर्किटेक्चर को अब डेवलपर्स के लिए हर प्रमुख एपल डिवाइस पर एप्लिकेशन लिखना और अनुकूलित करना आसान बना रहा है.

MacOS Big Sur में कंपनी के नए सिलिकॉन को सपोर्ट करने के लिए एपल के अपने प्रो एप अपडेट किए जाएंगे, और कंपनी को उम्मीद है कि डेवलपर्स उनके एप को अपडेट करेंगे. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, क्रेग फेडरिघी का दावा है कि, “अधिकांश डेवलपर्स अपने एप प्राप्त कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में उसे चला भी सकते हैं.”

मैकओएस बिग सुर को योग्य मैक मशीन के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ये एक मुफ्त सॉफ्टवेयर अपग्रेड होगा. जुलाई में इसके पब्लिक बीटा को रिलीज किया जाएगा. यहां देखें उन मैक मॉडल्स की सूची जो इस नए डेस्कटॉप ओएस को सपोर्ट करेंगे.

मैकबुक – 2015 और बाद के मॉडल्स
मैकबुक Air – 2013 और बाद के मॉडल्स
मैकबुक Pro – 2013 और बाद के मॉडल्स
मैक मिनी – 2014 और बाद के मॉडल्स
iमैक – 2014 और बाद के मॉडल्स
iमैक प्रो – 2017 और बाद के मॉडल्स
मैक प्रो – 2013 और बाद के मॉडल्स

यहां आपको कई रंग और नए फीचर्स मिलेंगे. नए डॉक नाउ फीचर्स की मदद से आइकन्स को रिडिजाइन किया जा सकेगा. मेनू बार को भी बदला गया है. वहीं एपल का कहना है कि बटन और दूसरे कंट्रोल को छुपा दिया जाएगा ताकि जब आपको जरूर हो तभी आप उसका इस्तेमाल कर पाएं. कंपनी नए साइडबार और टूलबार में भी बदलाव करेगी.

सफारी- बिग सुर के आने से सफारी में आपको स्क्रीन पर अब और टैब्स देखने को मिलेंगे. यूजर्स जैसे ही उसपर अपना माउस लेकर जाएंगे उन्हें प्रिव्यू भी मिलेगा. कस्टमाइज बैकग्राउंड इमेज, नया स्टार्ट पेज, रीडिंग लिस्ट, आईक्लाउड टैब्स, बिल्ट इन ट्रांस्टलेट फीचर्स वो भी 7 नए भाषाओं में, ये सभी फीचर्स आपको अब मिलेंगे.

मैसेज- मैसेज पिनिंग, नया सर्च फंक्शन, मैसेज इफेक्ट, मिमोजी स्टीकर्स, फोटो पिकर, गाइड 360 डिग्री, इनलाइन रिप्लाइस, ग्रुप फोटोस, ग्रुप मैसेजिंग. ये सारे नए मैसेज फीचर्स आपको इसके आने के बाद से मिलेंगे.

एप्स- बिग सुर एप में एप्स अब नए कस्टम एपल प्रोसेसर को सपोर्ट करेंगे. एडोबे और माइक्रोसॉफ्ट भी पार्टनर्स है जो ऑनबोर्ड अपने एप्स को लॉन्च करेंगे. रोसेट्टा 2 ऑटोमेटिक तरीके से ही पुराने एप्स को रिकंपाइल कर देगा जब आप उसे इंस्टॉल करेंगे.

Rosetta 2 इंस्टॉल समय पर स्वचालित रूप से मौजूदा एप्लिकेशन का अनुवाद करेगा. इसका मतलब यह है कि भले ही डेवलपर्स ने अपने एप्स को पूरी तरह से अपडेट नहीं किया हो, फिर भी वो मॉडिफिकेशन के बिना काम कर पाएंगे. Apple इन नए Mac पर लिनक्स के संस्करण चलाने के लिए वर्चुअलाइजेशन का भी इस्तेमाल कर रहा है.

कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो मैकओएस बिग सुर मैक एप स्टोर में कुछ प्राइवेसी बदलाव लाएगा. वहीं आप फोटो में एडिटिंग कर पाएंगे, आपको तेज सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, होम फीचर्स और बैटरी में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Related Articles