नई दिल्ली(एजेंसी). WhtsApp (व्हाट्स एप्प) : अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर करने और यूजर्स के अनुभव को आसान करने के लिए तमाम कंपनी अपनी मोबाइल एप्लिकेशन में कुछ न कुछ सुधार और अपडेट करते रहते हैं. सोशल नेटवर्किंग और मैसेंजर प्लेटफॉर्म का ध्यान इस ओर थोड़ा ज्यादा रहता है. ऐसी ही पॉपुलर मैसेंजर ऐप ‘व्हॉट्सएप’ (WhatsApp) ने एक और नया अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स के लिए फोन नंबर को सेव करने की प्रक्रिया को आसान कर देगा.
यह भी पढ़ें :
क्या अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे हैं सौरव गांगुली? इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इशारा
WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ये QR कोड सपोर्ट का अपडेट जारी कर दिया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने हाल ही में ये अपडेट iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था. इसके जरिए अब यूजर्स अपना नंबर शेयर करने के बजाए सिर्फ अपना पर्सनल QR कोड शेयर कर सकेंगे और बाकी यूजर उसे स्कैन करके नंबर सेव कर सकेंगे. फिलहाल ये सुविधा सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए है, जिसके बाद कंपनी आने वाले वक्त में इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर देगी. WhatsApp के नए अपडेट्स पर नजर रखने वाले ग्रुप WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक 2.20.171 वर्जन के अपडेट के साथ ये फीचर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें :
अर्जुन बिजलानी ने मनाई पत्नी नेहा संग शादी की 7वीं सालगिरह
WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा. वहां यूजर के नाम के दाईं ओर टॉर पर QR कोड का लोगो होगा. उसे सेलेक्ट करने के साथ ही यूजर्स के पास दो ऑप्शन आएंगेः 1- शेयर QR कोड, 2- स्कैन QR कोड. इस तरह कोई यूजर अपना पर्सनल कोड दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकेगा या किसी और का कोड अपने फोन पर स्कैन कर सकेगा. इसके जरिए फोन में नंबर को मैनुअली सेव करने की लंबी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें :
RBI ने रेपो रेट 0.4% घटाकर 4 फीसदी किया, GDP ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान जताया
हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि जब QR कोड शेयर किया जाएगा, तो आपका नंबर भी साथ में शेयर होगा. ऐसे में अगर किसी अनजान शख्स को या अनजान ग्रुप में नंबर शेयर होता है तो उसे डिलीट करने की सुविधा होगी. यूजर अपने QR कोड को कई बार रिसैट कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर के आम यूजर्स तक पहुंचने में वक्त है.
यह भी पढ़ें :