आज का पंचांग (Today’s Panchang): आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वादशी (प्रदोष) गुरूवार दोपहर 3.30 तक रहेगी. आज के दिन का सूर्यास्त 6:38 को होगा वहीं कल का सूर्योदय प्रातः 5:41 को होगा. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य श्री दत्तात्रेय होस्केरे से आज के पंचांग (Today’s Panchang) के बारे में
आज का पंचांग
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : मिथुन, सिंह, तुला, राशि वालों को लाभ, विजयश्री, मेष, कन्या, धनु राशि, धोखा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें
1 अगस्त 2024
तिथि संवत :
श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वादशी (प्रदोष) गुरूवार दोपहर 3.30 तक रहेगी |
विक्रम संवत 2081, शाके 1946
सूर्य दक्षिणायने| वर्षा ऋतु|
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार : सूर्य : कर्क चन्द्र : मिथुन मंगल: वृषभ बुध: सिंह गुरु: वृषभ शुक्र: सिंह शनि: कुम्भ |
सूर्योदयकालीन नक्षत्र
आज का सूर्यास्त :6.38 कल का सूर्योदय :5.41
सूर्योदय के समय मृगशिरा नक्षत्र प्रात: 10.23 तक| तत्पश्चात आर्द्रा|व्याघात योग|तैतिल करण
आज जन्मे बच्चो के नाम और राशी :
प्रात: 10.23 तक मृगशिरा चरण 4 राशी मिथुन पाया रजत नामाक्षर की
दोपहर 4.29 तक आर्द्रा चरण 1 राशी मिथुन पाया रजत नामाक्षर कु
रात्रि 10.37 तक आर्द्रा चरण 2 राशी मिथुन पाया रजत नामाक्षर घ
रात्रि 4.46 तक आर्द्रा चरण 3 राशी मिथुन पाया रजत नामाक्षर न्ग
यह भी पढ़ें :
2 Comments
Comments are closed.