फ्यूचर रिटेल को खरीद सकता है Reliance Industries, 27 हजार करोड़ रुपये लगाई है कीमत

नई दिल्ली (एजेंसी). फ्यूचर रिटेल (Future Retail): रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ग्रुप किशोर बियाणी की अगुआई वाले फ्यूचर समूह के रिटेल बिजनेस को 27 हजार करोड़ रुपये में खरीद सकता है. मिंट की एक खबर के मुताबिक इसे लेकर बातचीत अंतिम चरण में हैं. फ्यूचर का रिटेल बिजनेस (Future Retail) रिलायंस के हाथों 24 से 27 हजार करोड़ रुपये में बिक सकता है. मिंट की खबर में कहा गया है कि फ्यूचर के रिटेल बिजनेस के बिकने से पहले फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर लाइफ स्टाइल फैशन, फ्यूचर सप्लाई चेन और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क का फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में विलय हो जाएगा. इस सौदे पर 31 अगस्त तक दस्तखत हो जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण मिला

फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के देश भर में 1500 स्टोर हैं. इनमें बिग बाजार, फैश एट बिग बाजार यानी एफबीबी, ई जोन और फूड हॉल जैसे स्टोर शामिल हैं. रिलायंस (Reliance Industries) फ्यूचर के रिटेल, सप्लाई चेन और उससे जुड़े बिजनेस खरीदेगा. इस तरह फ्यूचर का पूरा रिटेल बिजनेस अब Reliance Industries के हाथ में आ जाएगा.फ्यूचर ग्रुप इस वक्त कैश की कमी से जूझ रहा है. पिछले सप्ताह 50 करोड़ डॉलर की फॉरन करेंसी बॉन्ड में 100 करोड़ का डिफॉल्ट किया था. ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कर्ज बढ़ कर 12,778 करोड़ रुपये पहुंच गया है. 31  मार्च, 2019 को फ्यूचर ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कर्ज 10,951 करोड़ रुपये था लेकिन 30 सितंबर 2019 को यह बढ़ कर 12,778 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें :

अस्पताल में भर्ती अनुपम श्यामा ने आमिर खान और सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार

फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ग्रुप 1980 के दशक के आखिरी वर्षों से ही रिटेल बिजनेस में सक्रिय है. उस दौरान ही ग्रुप ने संगठित रिटेल बिजनेस खड़ा किया. 1991 में ही इसके प्रमुख किशोर बियाणी ने अपनी कंपनी का नाम पेंटालून फैशन लिमिटेड कर दिया. 2001 में कंपनी ने पूरे देश में बिग बाजार स्टोर खोले. वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान Reliance Industries के रिलायंस रिटेल ने  1.63 लाख करोड़ का टर्नओवर हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें :

1 अगस्त से नई कार या टू-व्हीलर खरीदना हो जाएगा सस्ता, जानें क्या है नया नियम

Related Articles