Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली(एजेंसी). स्मार्टफोन ब्रांड Realme को भारत में उसके स्मार्टफोन के लिए काफी जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने अपने 10वॉट वायरलेस चार्जर के लॉन्च के साथ भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. 899 रुपये की कीमत में वायरलेस चार्जर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर उपलब्ध है.

Realme 10 वॉट वायरलेस चार्जर को बाजार में फास्ट चार्ज तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है. इसका उपयोग स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को वायरलेस रूप से चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. इसमें 5V/9V टाइप-सी इनपुट पोर्ट दिया गया है. वायरलेस चार्जर में एंड्रॉइड फोन के लिए अधिकतम 10watt और Apple iPhones के लिए 7.5watt की सुविधा दी गई है. Realme का यह वायरलेस चार्जर 50cm चार्ज केबल के साथ आता है.

Realme के इस वायरलेस चार्जर की डिजाइन कि बात करें तो वायरलेस चार्जर पर मैट सॉफ्ट पेंट किया गया है. जिसके कारण अचानक से गिरने पर होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. इस चार्जर की मोटाई 9 मिमी है. यह चार्जर क्रेडिट कार्ड और अन्य धातु की वस्तुओं की पहचान करने में सक्षम है. जिनके पास आते ही यह स्वंय बंद हो जाता है. बताया जा रहा है कि इस डिवाइस में सुरक्षा की कई परतों के साथ लॉन्च किया गया है.

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना 125W अल्ट्राडार्ट चार्ज पेश किया था. जिसमें दावा किया गया था कि डिवाइस को केवल 3 मिनट में 33% तक चार्ज किया जा सकता है. जिसकी घोषणा Realme के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई थी.

Related Articles