RBI का एक और बड़ा फैसला, NEFT फंड ट्रांसफर को अब 24×7 उपलब्ध करवाने की तैयारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। अगर आप ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समीक्षा की बैठक में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) को लेकर अहम फैसला लिया है। इस फैसले का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा।

दरअसल, आरबीआई ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा सातों दिन और चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है। हालांकि यह फैसला दिसंबर से लागू होगा। आरबीआई को उम्मीद है कि इस फैसले के लागू होने के बाद देश के पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव आएगा।

वर्तमान में NEFT की सेवा ग्राहकों के लिए 8 बजे सुबह से शाम 7 बजे तक ही उपलब्ध रहती है। वहीं महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार को ये सर्विस काम नहीं करती है। कहने का मतलब ये है कि इस साल दिसंबर से आपको ये सेवा 24 घंटे मिलेगी, जिसकी मदद से आप पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के तहत फंड ट्रांसफर का सेटलमेंट एक निश्चित समय पर होता है। आसान भाषा में समझें तो आपने जो फंड ट्रांसफर किया है वह तुरंत नहीं पहुंचेगा।

पैसे ट्रांसफर की यह प्रक्रिया कुछ समय बाद पूरी होती है। NEFT का इस्तेमाल ऑनलाइन के अलावा बैंक ब्रांच जाकर भी किया जा सकता है। इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि, इसमें न्यूनतम और अधिकतम रुपयों की कोई सीमा नहीं है।

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है। इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी।

Related Articles