RBI आज पेश करेगा मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक आज पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक आज मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। यदि केंद्रीय बैंक ऐसा करता है तो यह लगातार तीसरा मौका होगा जबकि वह ब्याज दर घटाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर पांच साल के निचले स्तर पर आ गई है जिसके मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है। ग्रोथ रेट की चिंता में केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट घटकर 5.8 फीसदी पर आ गई है जो 5 साल में सबसे कम है। मुद्रास्फीति हालांकि अप्रैल में बढ़कर 2.92 फीसदी हो गई है। रिजर्व बैंक आज सुबह 11.45 बजे रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगा।

Related Articles