PPL सीजन 3 में पूरे भारत वर्ष से आ रहे प्रतिभागी, पुष्टिकर समाज का आयोजन
रायपुर (अविरल समाचार). PPL सीजन 3 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार से पुष्करणा प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा हैं. समाज के युवाओं में खेल प्रतिभा का विकास करने और व्यक्तित्व विकास में खिलाड़ी भावना की आवश्यकता के उद्देश्य से श्री रायपुर पुष्टिकर समाज रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. क्रिकेट मैच की यह प्रतियोगिता अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का रूप ले चुकी है.
यह भी पढ़ें :
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुलाई ये गाड़ियां वापस, जाने कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं ?
PPL सीजन 3 का उद्घाटन आज 22 दिसंबर को संध्या 4:30 पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में रखा गया है. आयोजन के बारे में बताते हुए रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष वोरा ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होने से इस आयोजन की भव्यता और गरिमा और भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें :
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) : सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकी थी प्रेग्नेंसी की खबर
PPL सीजन 3 उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़, अध्यक्षता अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपैक्स) बैंक मर्यादित और साथ होंगे चंद्रप्रकाश व्यास मुख्य ट्रस्टी श्री रायपुर पुष्टिकर समाज.
यह भी पढ़ें :
Jio फोन के ग्राहकों के लिए लाँच किया सस्ता पैक
यह प्रतियोगिता इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि PPL सीजन 3 में इस वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं । यह क्रिकेट प्रतियोगिता विगत 2 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है.
यह भी पढ़ें :
हनुमान जी को पसंद हैं पान का बीड़ा, जाने कैसे अर्पित करें, कैसे बनाये
PPL सीजन 3 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर शाम 5 बजे से समाज के जूनियर्स एवं वरिष्ठों का दो प्रदर्शन मैच रखा गया है। जूनियर्स याने बच्चों का जिसमें कुल 2 टीमें हिस्सा ले रही हैं जूनियर श्रीराम और एक्सिस जूनियर. इसी प्रकार वरिष्ठो में भी दो टीमें आमने-सामने होंगी रायसाहब- 11 एंड यंगस्टर्स -11. प्रतियोगिता के मुख्य मैच शुक्रवार सुबह से होंगे जिसमे कुल 6 टीम भाग ले रही है. ग्रांड फिनाले 25 दिसंबर रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :
1 Comment
Comments are closed.