PMLA कोर्ट ने नीरव मोदी को भगौड़ा घोषित किया, संपत्ति पर अब जल्द होगी कार्रवाई

नई दिल्ली (एजेंसी). पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB) के फरार आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) को बड़ा झटका लगा है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. नीरव मोदी 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है. नीरव फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसकी जेल हिरासत दो जनवरी तक बढ़ी हुई है.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : कांग्रेस के नाम लगभग फायनल देर शाम जारी हो सकती हैं अधिकृत सूचि

बता दें कि नीरव मोदी के भगोड़ा घोषित होने का मतलब है कि उसकी संपत्ति जब्त होने की कार्रवाई जल्द शुरू हो सकती है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 48 साल के हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत की अर्जी पर मई में सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें :

प. बंगाल : विधानसभा पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मिला मेन गेट पर ताला

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. जमानत के लिए चौथी कोशिश के तहत नीरव ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट के सामने याचिका दी थी.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरी निकाय चुनाव : प्रदेश कांग्रेस ने जारी की 27 निकायों और पंचायत प्रत्याशियों की सूची

नीरव मोदी 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है. भारत सरकार के अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने प्रत्यर्पण वारंट की तामील करते हुए उसे गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें :

तिहाड़ से निकले, संसद पहुंचे चिदंबरम, कांग्रेस के प्याज पर प्रदर्शन में शामिल

Related Articles

Comments are closed.