नई दिल्ली(एजेंसी): स्मार्टफोन के शौकीन लोगों के बीच पॉपुलर हो रही OnePlus 8 सीरीज के OnePlus 8 Pro को आज सेल में खरीदा जा सकता है. Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. आज की सेल में इस फोन पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं.
वैसे तो OnePlus 8 Pro के 12GB+ 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है, लेकिन आज की सेल में इस फोन को आप सिटी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर आप इस फोन को खरीदने पर Amazone Pay पेमेंट करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही जियो यूजर्स को छह हजार रुपये तक के लाभ मिलेंगे.
ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतजार 8 प्रो 5G का है जो पहली बार भारत में बिक्री के लिए उतरेगा. ये फोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका एक वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. वहीं 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है. ये तीन रंग में उपलब्ध है- अल्ट्रामरीन ब्लू, ऑनिक्स ब्लैक और ग्लेशियल ग्रीन.
इस फोन में बैक पैनल पर 4 कैमरा मौजूद हैं. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें सोनी का लेंस मौजूद है. 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. वहीं सबसे नीचे 5 मेगापिक्सल का स्पेशल कलर फिल्टर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड जूम कैमरा भी है, जो 30x डिजिटल जूम से लैस है.
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दाम में 4000 रुपये की कटौती की है. इस स्मार्टफोन का 6 GB रैम वेरिएंट 37,999 रुपये में वहीं 8 GB रैम वेरिएंट महज 39,999 रुपये में मिलेगा.
Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस, इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है. इस फोन के साथ S-पेन की भी सुविधा मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 9810 प्रोसेसर है. जो 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.और इसकी क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है. यह फोन 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है मौजूद है, जिसमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है, जबकि दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल के साथ है, वहीँ तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.