NRC कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला का होगा मध्यप्रदेश में ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला का ट्रांसफर मध्य प्रदेश करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने सरकार से 7 दिन में इसका नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। कोर्ट ने ट्रांसफर किए जाने के पीछे की वजह नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर हजेला का ट्रांसफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :

जस्टिस एस ए बोबडे हो सकते हैं अगले प्रधान न्यायाधीश

बता दें कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में एनआरसी की अंतिम सूची जारी की गई थी, जिसमें 3.01 करोड़ लोगों को शामिल किया गया, जबकि 19 लाख से ज्यादा लोगों को छोड़ दिया गया। इसपर सत्तारूढ़ बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई और कहा कि सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। हजेला असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था।

Related Articles