NEET UG 2019 के रिजल्ट घोषित, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

नई दिल्ली (एजेंसी)। नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें राजस्‍थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। नलिन खंडेलवाल ने 99.99 प्रतिशत अकं हासिल किए हैं। बिहार की बात करें तो टॉप 50 में एक भी परीक्षार्थी ने जगह नहीं बनाई है। झारखंड की सविता लोढ़ा को 20वीं रैंक मिली है।

इस बार कुल 1519375 लोगों ने NEET के इग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। उनमें से 141075 छात्रों ने परीक्षा दिया। इनमें 680414 छात्र और 838955 छात्राएं थी। नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं। NEET 2019 रिजल्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक देख सकते हैं।

ये हैं नीट 2019 टॉपर्स

रैंक – टॉपर का नाम – अंक – राज्य
01 – नलिन खंडेलवाल – 701 – राजस्थान
02 – भाविक बंसल – 700 – दिल्ली
03 – अक्षत कौशिक – 700 – उत्तर प्रदेश
04 – स्वास्तिक भाटिया – 696 – हरियाणा
05 – अनंत जैन – 695 – उत्तर प्रदेश
06 – भट सार्थक राघवेंद्र – 695 – महाराष्ट्र
07 – माधुरी रेड्डी जी – 695 – तेलंगाना
08 – ध्रुव कुशवाहा – 695 – उत्तर प्रदेश
09 – मिहिर राय – 695 – दिल्ली
10 – राघव दुबे – 691 – मध्य प्रदेश

Related Articles