JNU हिंसा : DU छात्रा कोमल शर्मा पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग, छवि खराब करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली (एजेंसी). जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा (Violence) के मामले में नया मोड़ आ गया है. हिंसा मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) द्वरा आरोपी बनाई गई DU के दौलतराम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) पहुंच गई हैं. उन्‍होंने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत के बाद महिला आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर इस मामले की पड़ताल करने को कहा है. बता दें कि कोमल शर्मा का संबंध छात्र संगठन ABVP से बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :

मकर संक्रांति 2020 : राशि के अनुसार किस मंत्र का करें जाप, क्या करें दान

वहीं, कुछ देर पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही पुलिस इन तीनों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. दरअसल, जेएनयू हिंसा मामले में हाथ में डंडा लेकर दौड़ते हुए एक नकाबपोश युवती का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में नकाबपोश कुछ युवक भी दिख रहे थे. तब कथित तौर पर कहा जा रहा था कि युवती कोमल शर्मा है.

यह भी पढ़ें :

पहले भी आतंकीयों की मदद कर रहा था DSP दविंदर सिंह, पूछताछ में हुए कई खुलासे

जेएनयू हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों 9 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम भी था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जिनकी पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, आइशी घोष हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा था कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द हम उनसे पूछताछ शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर तीन केस दर्ज किए गए हैं और हम उनकी जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

निर्भया दोषी मुकेश ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की डेथ वॉरंट रद्द करने की याचिका

Related Articles