JNU में इस सेमेस्टर नहीं लिया जाएगा सर्विस चार्ज, यूटिलिटी चार्ज में भी मिली छूट

नई दिल्ली (एजेंसी). जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में बढ़ी हुई फीस कम कर दी गई है. छात्र संघों की मांग को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह कदम उठाया है. बढ़ी हुई फीस को कम करने के लिए लेफ्ट गुटों के छात्र संघ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तय किया है कि छात्रों से विंटर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज नहीं वसूला जाएगा. यूनिवर्सिटी ने यह भी फैसला लिया है कि छात्रों को यूटिलिटी चार्ज भी नहीं देना होगा. छात्रों के ऊपर यूनिवर्सिटी ने 1700 रुपये सर्विस चार्ज लगाए थे. लेकिन, अगले आदेश तक यह चार्ज छात्रों को नहीं भरना होगा. ये खर्च यूजीसी उठाएगी.

यह भी पढ़ें : 

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्या का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रतिमाह 600 रुपये प्रति माह रूम रेंट लगेगा वहीं डबल रूम के लिए 300 रुपये देने होंगे. बीपीएल श्रेणी में शामिल छात्रों के लिए रुम रेंट प्रतिमाह 300 रुपये लगेंगे. वहीं डबल के लिए 150 रुपये देने होंगे. पहले सिंगल रुम के लिए 20 रूपये प्रतिमाह और डबल रूम के लिए 10 रुपया देना होता था.यूटिलिटी चार्ज में बदलाव किया गया था जो बिल आएगा वो देना होगा. अब इसे खत्म कर दिया गया है. पहले भी यह चार्ज नहीं लगता था. बाद में इसे बढ़ाकर 1700 रुपया किया गया था. मेस का चार्ज पहले 5500 रुपया था जो कि बढ़ाकर 12000 रुपया कर दिया गया था. एक बार फिर इसे घटाकर 5500 रुपया कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :    

रायपुर : महापौर के पदभार ग्रहण में दिखी नाराजगी, दावेदारों ने नही किया मुख्यमंत्री का स्वागत

मेडिकल बिल को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया था जबकि पहले यह बिल छात्रों को नहीं देना पड़ता था. एक बार फिर इसे खत्म कर दिया गया है. इस्टैबलिसमेंट चार्ज में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले 1100 रुपये था और अभी भी यह 1100 रुपये ही है. इससे पहले बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए छात्र संगठनों ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च निकाला. मार्च को बीच में ही रोक लिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

यह भी पढ़ें :    

IND vs SL : नए साल की पहली सीरीज क्लीन स्वीप करने की तैयारी में टीम इंडिया, तीसरा टी20 मैच आज

Related Articles