जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने रची सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश, बारामुला में तीन किलो आईईडी बरामद

नई दिल्ली (एजेंसी). जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के बारामुला (Baramula) जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से काटने की साजिश रची। इसके लिए दहशतगर्दों ने एक पुलिया के नीचे आईईडी प्लांट की। बरामद की गई आईईडी की मात्रा करीब तीन किलोग्राम है। सुरक्षाबल व बम निरोधक दस्ता मौके पर है। आईईडी को निष्क्रिय करने का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें :

CAA : विपक्षी दलों की एकजुटता में फूट, ममता-मायावती और AAP नहीं होंगे बैठक में शामिल

गोंडबल पंजाला राफियाबाद इलाके मेंं आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची। जिसे समय रहते सेना ने उजागर कर दिया। साथ ही आईईडी को निष्क्रिय करने का कार्य जारी है। बता दें कि पिछले दिनों से आतंकियों पर सेना की कार्रवाई से आतंकी संगठन बौखालए हुए हैं। लगातार सेना को निशाना बनाने और घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पर बांग्लादेश का दो टूक इंकार, मध्य पूर्व में चल रहे तनाव को बताया कारण

बता दें कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बड़े आतंकी हमले की आशंका है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कश्मीर आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की भी जांच की जा रही है। वाहनों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

बॉम्बे डाइंग के प्रमुख नुसली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ सभी मानहानि केस वापस लिए

Related Articles