मुंबई (एजेंसी). Airtel, Vi, Jio टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने कस्टमर्स को कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराता है. इनमें सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे प्लान शामिल होते हैं. अगर सस्ते प्लान की बात करें तो 19 रुपये का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज है. इसमें डाटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आज हम आपको इस प्लान की जानकारी देंगे. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि Reliance Jio या Vodafone-Idea के सबसे सस्ते प्लान कौन से हैं.
यह भी पढ़ें :
टोक्यो ओलंपिक : महिला हाकी के सेमीफायनल में भारत अर्जेंटीना से हारा
Airtel का 19 रुपये का प्लान : इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर बात की जा सकती है. बात डाटा बेनेफिट की करें तो इसमें यूजर्स को 200MB डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 2 दिन की है.
यह भी पढ़ें :
बेलबॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार हैं मुख्य भूमिका में
Jio का सबसे सस्ता प्लान: Jio का यह प्लान 39 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 1400एमबी का डाटा भी मिलता है. डाटा प्रतिदिन 100एमबी के हिसाब से दिया जाएगा. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकवाणी का प्रसारण 8 अगस्त को
Vi का सबसे सस्ता प्लान: इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यूजर्स इस 19 रु. के इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. कॉलिंग के अलावा डाटा बेनेफिट भी इस प्लान में मिलता है. इसमें यूजर्स को 200MB डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.