सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, पढ़ें क्या हैं आज का भाव

नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) : देश के प्रमुख महानगर दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में आज सोने के भाव में उतार-चढ़ाव रहा. साने के दामों में उतार-चढ़ाव में कई कारण जिम्मेदार माने जा रहे हैं. आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. 24 कैरेट सोने की कीमत 51,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चेन्नई में सोने की कीमत में 120 रुपये की गिरावट आई है. ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के कीमत 49,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

यह भी पढ़ें :

बेलबॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार हैं मुख्य भूमिका में

सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) कोलकाता में सोने के भाव में 150 रुपये की कमी आई. यहां 22 कैरेट सोने का भाव 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 50,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 47,380 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं मुंबई, कोलकाता, दिल्ली में चांदी का भाव 67,900 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में चांदी का भाव 72,900 प्रति किलो रुपये है. ये सोने और चांदी के रेट सुबह के हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना : अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाईड लाइन जारी, पढ़ें क्या

सोने-चांदी के दाम (Gold & Silver Price) को लेकर सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की भावों में उतार-चढ़ाव के कई कारण हैं. इनमें  अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति,  सेंट्रल बैंकों में सोने का भंडार, सेंट्रल बैंकों ब्याज दरें, ज्वेलरी मार्केच, ट्रेड वार आदि शामिल हैं. माना जाका है कि ये फैक्टर सोने दामों को प्रभावित करते हैं. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत से भी सोने क भाव घट रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : मेष, सिंह, वृश्चिक राशि वालों के कार्य सिद्ध होंगे, कर्क, कन्या, धनु राशि वालों को  शारीरिक कष्ट, शत्रु हावी

Related Articles

Comments are closed.