JEE Advance 2019 के नतीजे घोषित

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा (IIT-JEE Advanced Result 2019) के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा के लिए 2,45,000 से अधिक स्टूडेंट्स योग्य थे, लेकिन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 1.65 लाख स्टूडे्ट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।

जेईई एडवांस परीक्षा में पहला स्थान एलेन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा के स्टूडेंट कार्तिकेय गुप्ता ने हासिल किया है। बता दें, 17 साल के कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई मेन 2019 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र के हैं और उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम गुप्ता हाउस वाइफ हैं।

Related Articles