नई दिल्ली(एजेंसी): इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी. इस मुकाबले में सभी की नज़रें डिविलियर्स के बल्लेबाजी क्रम पर टिकी हुई हैं. विराट कोहली ने गुरुवार को खेले गए मैच में डिविलियर्स को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. डिविलियर्स से पहले शिवम दुबे और सुंदर को भेजने के विराट के फैसले की काफी आलोचना हो रही है. लेकिन डिविलियर्स का कहना है कि वह कप्तान के हर फैसले का सम्मान करेंगे.
डिविलियर्स ने कहा है कि वह कप्तान विराट कोहली के फैसले से निराश नहीं है. डिलिवियर्स ने कहा, ”मैं बिल्कुल निराश नहीं हूं. यह कप्तान और कोच की कॉल थी और एक प्लेयर के तौर में इस फैसले का सम्मान करता हूं.”
डिविलियर्स ने खुद को टीममैन बताया है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ”मैं एक टीम मैन हूं. अगर कोच और कप्तान की कोई रणनीति है तो मैं उसे मानने के लिए हमेशा तैयार हूं और सिर्फ इसी तरह से हम सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं.
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए डिविलियर्स नंबर चार पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. डिविलियर्स ने कहा, ”कप्तान और कोच ने पहले लेफ्ट हैंडर्स को भेजने का फैसला किया था, क्योंकि पंजाब के लेग स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे.”
डिलिविलयर्स ने कप्तान विराट कोहली के फैसले का बचाव किया है. लेकिन विराट कोहली के इस फैसले की बहुत आलोचना भी हो रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में डिविलियर्स एक बार फिर से नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे.