नई दिल्ली(एजेंसी). IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को आईपीएल 13 के 14वें मुकाबले में 7 रन से मात दी. हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत और सीएसके की हार से प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में बदलाव हुए हैं. मुंबई इंडियंस हालांकि चार मैच में दो जीत के साथ बेहतर नेट रनरेट के चलते नंबर वन बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्वाइंट्स टेबल में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है. केकेआर की टीम भी तीन में से दो मैच जीतकर तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें :
कंटेंट के लिए न्यूज पब्लिशर्स को पैसे देगा गूगल, अगले तीन साल में 1 अरब डॉलर देने का प्लान
IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी जीत से तीन पायदान का फायदा हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद चार मैच में मिली दूसरी जीत से अब सातवें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें :
महागठबंधन में आज सीटों का होगा ऐलान, यह हो सकता है सीट फॉर्मूला
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स दो ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक सिर्फ एक-एक मैच में ही जीत मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब चार मैच में एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि सीएसके की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम आठवें नंबर पर बनी हुई है. सीएसके का नेट रनरेट किंग्स इलेवन पंजाब की तुलना में काफी खराब है.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : सूर्यकांत राठौर होंगे नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चार मैच मैचों में 246 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर के एल राहुल हैं जिन्होंने चार मैचों में 239 रन बनाए हैं. सीएसके के डु प्लेसिस चार मैच में 195 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी चार मैच में 8 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. रबाडा ने तीन मैच में 7 विकेट लिए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. राहुल चाहर चार मैच में 6 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें :