नई दिल्ली (एजेंसी).कोरोना वायरस (Coronavirus) का साया IPL 2020 पर भी नजर आ रहा है. सरकार ने विदेशी लोगों के वीजा पर प्रतिबंध लगा रखा है. जिसे देखते हुए लगा रहा है कि 15 अप्रैल तक एक भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री के ओएसडी रहे कश्यप रतनजोत घोटाले में गिरफ्तार
आईपीएल 2020 की शुरूआत 29 मार्च से हो रही है. भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी. यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा. इसमें अब जितने भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत आने वाले थे उनपर भी रोक लग गई है. ऐसे में तकरीबन आधे महीने यानी की 15 अप्रैल तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से नहीं जुड़ पाएगा.
यह भी पढ़ें :-