आईपीएल के लिए नई विंडो पर काम कर रहा BCCI, राहुल जौहरी बोले- ‘मानसून सीजन के बाद है उम्मीद’

नई दिल्ली(एजेंसी): आईपीएल (IPL 2020) : कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट की वापसी का फैंस को इंतजार है. खास तौर पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की राह बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी, क्रिकेटर्स और फैंस लगातार देख रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए एक वक्त भी तय कर लिया है. वहीं बोर्ड के सीईओ ने भी संकेत दिए हैं कि इस साल मानसून के बाद आईपीएल की वापसी हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच का वक्त तय किया है. बोर्ड से जुड़े एक सूत्र के हवाले से आईएएनएस ने बताया कि इसके लिए बहुत सी चीजों का सही होना भी जरूरी है और उनका इंतजार किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि, “बीसीसीआई 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच की विंडो पर काम कर रही है, लेकिन ये तब ही संभव है अगर देश में कोरोना के मामलों में कमी आए और सरकार की ओर से इजाजत मिले.”

यह भी पढ़ें :

लंबे समय तक खड़ी गाड़ी अगर नहीं हो रही हो स्टार्ट तो करें ये जरूरी काम

वहीं एक फ्रेंचाइजी से जुड़े अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी और योजना बनाने को कहा है. इस अधिकारी ने बताया कि फ्रेंचाइजी को भी मार्केटिंग और विज्ञापन समेत कई चीजों की तैयारी करनी होती है और उनमें महीने भर का वक्त लग सकता है. वहीं आईपीएल से जुड़े एक और अधिकारी ने कहा कि सिर्फ तारीखों को लेकर जानकारी दी गई है, लेकिन अभी वेन्यू और लॉजिस्टिक जैसे मुद्दों पर स्थिति साफ नहीं है. इस अधिकारी ने कहा कि अगर सितंबर में पहला मैच खेलना होगा, तो उसके लिए अगस्त से ही तैयारी शुरू करनी होंगी.

यह भी पढ़ें :

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5789 मरीज बढ़े, 132 लोगों की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 12 हजार के पार

हालांकि ये सब इतना आसान नहीं है. आईपीएल के आयोजन में सबसे बड़ी रुकावट है ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप. पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है और अभी उसके स्थगित या रद्द होने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें :

बैंकों के कर्ज में 6.52 फीसदी की बढ़त, बैंक डिपॉजिट में 10.64 प्रतिशत का इजाफा हुआ- RBI

दूसरी ओर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने संकेत दिया है कि देश मानसून सीजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को शामिल कर आईपीएल हो सकता है. बुधवार को एक वेबिनार में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, “आईपीएल का फ्लेवर ही ये है कि यहां दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर खेलते हैं और हम सब इसको बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन ये एक वक्त पर एक कदम जैसा होगा.” उन्होंने कहा कि चौथे चरण के लॉकडाउन खत्म होने के बाद मानसून शुरू होगा और उसके बाद ही क्रिकेट शुरू हो पाएगा. सरकारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “आपको प्रैक्टिस से पहले खिलाड़ियों के 14 दिन के क्वारंटीन के बारे में भी सोचना है. ऐसे में कई चीजें हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि मानसून के बाद हालात सुधरेंगे और फिर हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.”

यह भी पढ़ें :

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पांचवीं बार है जब…

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से मुंबई में होना था, लेकिन मार्च की शुरुआत में देश में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया था. इस बीच देश में पहले दौर का लॉकडाउन भी खत्म हुआ और दूसरे दौर का लॉकडाउन शुरू हुआ जिसके बाद बोर्ड ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

यह भी पढ़ें :

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का छत्तीसगढ़ में हुआ शुभारंभ, सोनिया, राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए शामिल

Related Articles

Comments are closed.