नई दिल्ली(एजेंसी): हाल ही में एप्पल (Apple) ने अपना सस्ता iPhone SE लॉन्च किया है. वहीं अब गूगल (Google) अपना नया पिक्सल फोन Pixel 4a मई या जून में लॉन्च करने जा रहा है. गूगल का ये फोन पहले ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया.
यह भी पढ़ें :-
झोपड़ी में राशन बांटने गए, लेकिन लोग मुर्गा खाते दिखे लोग, जानें सच क्या है
कीमत को लेकर इस फोन का मुकाबला आईफोन एस ई से किया जा रहा है. गूगल के इस फोन की कीमत करीब 30, 000 रुपये तक हो सकती है. ऐसे में iPhone SE और Google Pixel 4a में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें :-
जमातियों को लेकर बबीता फोगाट ने की थी विवादित टिप्पणी, जायरा वसीम ने ऐसे दिया जवाब
हालांकि iPhone SE खरीदने से पहले आप Google Pixel 4a का इंतजार कर सकते हैं क्यों कि कंपनी इसके दामों में और कटौती कर सकती है. पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 4 और Google Pixel 3a के दाम भी घटाए थे, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल पिक्सल 4ए के दाम भी कम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
विश्व विजेताओं की एशियन ड्रीम टीम में सचिन समेत 5 भारतीय, लेकिन कपिल या धोनी नहीं कप्तान
Google Pixel 4a के 5.81 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी दी जाएगी. साथ ही इसमें 6GB रैम और 64GB और 128 GB तक स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी. अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 12.2 मेगा पिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-