सोने के दाम में आज आई तेजी, चांदी की चमक भी हुई तेज, जानें आज के दाम

नई दिल्ली(एजेंसी): सोने और चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सोने के दाम दोबारा से 46000 के पास पहुंच रहे हैं और चांदी की चमक भी बढ़ती नजर आ रही है.एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का 5 जून का वायदा कारोबार तेजी के साथ दिख रहा है. इसमें 0.60 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और सोने में 45,990 रुपये पर कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें :-

क्या रामचरित मानस के दोहे में कोरोना वायरस की भविष्यवाणी का जिक्र है?

इस समय चांदी के दाम में भी तेजी देखी जा रही है और वायदा बाजार के भाव देखें तो 5 मई के भाव में 0.07 फीसदी की बढ़त है और ये 42,769 पर कारोबार कर रही है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी की कीमत कल की तेजी को ही आज जारी रखती दिखाई दे रही है. कॉमेक्स पर सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. कॉमेक्स पर सोने के दाम 1470.77 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी के दाम देखें तो कॉमेक्स पर चांदी के दाम 11.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिख रही है.

यह भी पढ़ें :-

झोपड़ी में राशन बांटने गए, लेकिन लोग मुर्गा खाते दिखे लोग, जानें सच क्या है

कल के कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.16 फीसद या 74 रुपये की गिरावट के साथ 45,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. वहीं 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा भाव को देखें तो ये कल 0.11 फीसद या 52 रुपये की गिरावट के साथ 45,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं.

यह भी पढ़ें :-

अमेरिका में नौकरी बचाने के लिए प्रवासियों के आने पर रोक लगाएंगे ट्रंप

कल के चांदी के दाम देखें तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी की वायदा कीमत 5 मई 2020 को 0.18 फीसद या 76 रुपये की गिरावट के साथ 42,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुई है. सोने के कारोबार में लगातार आती जा रही तेजी के बाद तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है. इस समय हाजिर कारोबार में कारोबार नहीं हो रहा है और केवल वायदा कारोबार में ही कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें :-

29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

Related Articles

Comments are closed.