INX Media Case: अदालत ने जारी किया चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, आज होगी पेशी

नई दिल्ली (एजेंसी)। आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को निचली अदालत से अनुमति मिलने के बाद जांच एजेंसी ने यह कदम उठाया है। वहीं दिल्ली की विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट (व्यक्तिगत पेशी) जारी किया है। उन्हें आईएनएक्स मामले में गुरुवार अदालत में पेश होने को कहा है। केंद्रीय एजेंसी का तीन सदस्यीय जांच दल बुधवार सुबह 8.15 बजे चिदंबरम से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंचा। करीब दो घंटे चली पूछताछ के बाद 74 वर्षीय कांग्रेस नेता को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

इस दौरान चिदंबरम के बेटे कार्ति और पत्नी नलिनी चिदंबरम को भी जेल परिसर में दिखे। इसके बाद जांच एजेंसी के वकील अमित महाजन और एनके मट्टा ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को चिदंबरम की गिरफ्तारी की सूचना देकर पूछताछ के लिए उनकी 14 दिन की हिरासत मांगी।

इस पर विशेष जज अजय कुमार कुहार ने बृहस्पतिवार को 3 बजे के लिए चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया। ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007-08 में मिली विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति में अनियमितता के लिए 2017 में पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

Related Articles