नई दिल्ली (एजेंसी). भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की सीरिज का दूसरा वनडे आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आज टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला साबित होने वाला है.
कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर और शै होप की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर भारत को पहले वनडे मैच में करारी हार मिली थी. वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज खेला जाएगा और सीरीज जीतने के लिए भारत को यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के राजाशेखर स्टेडियम में खेला जाएगा.
सीरीज में फिलहाल वेस्ट इंडीज की टीम 1-0 से आगे चल रही है. वहीं आज भारत हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. पिछले मैच में गेंदबाजी में रही कमियों को भारतीय टीम जरुर सुधार करना चाहेगी. वहीं टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को थोड़ा संभल के खेलने की जरुरत होगी.
इससे पहले बाएं हाथ के कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरन हेटमायेर (139) ने शै होप (नाबाद 102) के शानदार शतक की बदौलत वेस्ट इंडिज ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया था. इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 70 और ऋषभ पंत ने 71 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 288 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कैरेबियाई टीम ने सिर्फ दो विकेट गंवा कर ही हासिल कर लिया.