INDvAUS : आगामी भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 14 सदस्यीय वन-डे टीम

नई दिल्ली (एजेंसी). ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) दौरे के लिए 14 सदस्यीय वन-डे टीम का एलान कर दिया है। कंगारू टीम ने इस दौरे के लिए टेस्ट में बेस्ट खिलाड़ी मार्नस लाबुछाने को मौका दिया है तो वहीं वर्ल्ड कप 2019 में खेले सात खास खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टीम की कमान आरोन फिंच के हाथों में है। पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की अनुभवी तिकड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सीन एबॉट और केन रिचर्डसन की पेस जोड़ी को भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें :

कांग्रेस का छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों के लिए जन घोषणा पत्र जारी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के जिन सात खिलाड़ियों को भारत दौरे से बाहर किया है, उनमे उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, नाथन लायन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर लायन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :

बोल्ड लुक में नुसरत भरूचा, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, देखें तस्वीर

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा राजकोट और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उप कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, सीन एबॉट, एडम जाम्पा।

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान : मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में फांसी की सजा

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : हम गांधी के ग्राम सुराज पर काम कर रहे : भूपेश बघेल

Related Articles

Comments are closed.