इंदौर (एजेंसी). INDvSL पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय (Indian) क्रिकेट (Cricket) टीम मंगलवार को श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ दूसरे टी-20 (T-20) मुकाबले में उतरेगी। इस साल होने वाले विश्व कप (World Cup) के चलते ओपनिंग में सदाबहार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन (Shikhar Dhavan) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता अब और कड़ी हो गई है। धवन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि राहुल ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत कर लिया है। पहला मैच धुलने से 34 वर्षीय धवन के लिए चुनौती इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि एक मैच कम हो गया है। सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन 34 बरस के हो गए हैं जबकि राहुल अभी सिर्फ 27 बरस के हैं जिससे इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली के धवन के पास अधिक समय नहीं है।
यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड : भारी बर्फबारी पर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में चिंता का विषय रहा है और श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में उन्हें इसमें सुधार करना होगा। धवन 2019 में चोटों से काफी परेशान रहे और एक बार फिर वापसी करते हुए उनकी राह चुनौतीपूर्ण होगी। पिछले साल धवन ने 12 मैचों में 110 की स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए।
यह भी पढ़ें :
नव वर्ष : शनि का गोचर 2020, पढ़ें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव
दूसरी तरफ राहुल ने मौकों का पूरा फायदा उठाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की पिछली सीरीज (तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) की छह पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक की मदद से 349 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी कह चुके हैं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम मिलने के बाद रोहित शर्मा जब पारी का आगाज करने के लिए वापसी करेंगे तो धवन और राहुल के बीच से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें :
JNU हिंसा के खिलाफ मुंबई में भारी प्रदर्शन, बॉलीवुड भी शामिल, गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान शिफ्ट किए गए प्रदर्शनकारी
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया मंगलवार को इंदौर में उतरेगी. यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा. होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो अब तक यहां 8 अंतरराष्ट्रीय मैच (2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय) खेले जा चुके हैं और सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें :
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका- लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन रजिता.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.