INDvSL : इंदौर में मौसम साफ, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली

इंदौर (एजेंसी). भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि गुवाहाटी में खेला गया पहला टी-20 मैच भारी बारिश के कारण बिना एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. अब दोनों टीमें आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. इंदौर में दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं. साथ ही चौकों-छक्कों की बारिश की उम्मीद है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें :

छग : JNU हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री – छात्रों की आवाज दबाने हिंसा का सहारा ले रही सरकार

होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. इंदौर में 27 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 2006 के बाद से भारत 2 टेस्ट, एक टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे खेल चुका है, टीम इंडिया इन सभी आठ मौकों पर विजयी रही है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि, होलकर स्टेडियम में पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 22 दिसंबर, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी.

भारत – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका – लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका.

यह भी पढ़ें :

सुप्रीम कोर्ट से RCom को राहत, केंद्र सरकार अनिल अंबानी को लौटाएगी 104 करोड़ रुपए

Related Articles