INDvSA: मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, भारत 450 पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। दूसरे दिन रोहित के साथ बल्लेबाजी करने आए मयंक ने पहले सत्र में अपना शतक पूरा किया और लंच के बाद दोहरा शतक जड़ दिया। 115वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। केशव महराज की गेंद पर दो रन लेकर मयंक ने अपना 200वां रन पूरा किया। चाय काल तक टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 124 ओवर में 450 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा (6) और हनुमा विहारी (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 8

पहले दिन रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद मंयक अग्रवाल ने दूसरे दिन के दोनों सत्र मयंक अग्रवाल के नाम रहे हैं। पहले सत्र में उन्होंने अपना शतक पूरा किया और दूसरे में उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इस तरह मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के लिए 10 साल बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए। साल 2009 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 293 रन बनाए थे। 68वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

टेस्ट करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 317 रन की ओपनिंग साझेदारी की। मयंक 215 रन बनाकर आउट हुए।

Related Articles