IND vs NZ : भारत 251 पर ऑल-आउट, न्यूजीलैंड 22 रनों से जीता, सीरीज भी कब्जे में

नई दिल्ली (एजेंसी). IND vs NZ टीम इंडिया (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.

यह भी पढ़ें :

भारतीय सेना के मेजर ने बनाया बुलेटप्रूफ हेलमेट, AK47 की गोली भी नहीं भेद सकती

दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया. रोस टेलर और काइले जैमीसन ने टीम इंडिया का खेल खराब किया. रोस टेलर ने नौवें विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था, लेकिन इन दोनों ने न्यूजीलैंड का स्कोर 273 रनों तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए.

यह भी पढ़ें :

दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मतदान बूथ पर AAP कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली जबकि रोस टेलर ने 73 रन बनाए. हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें :

दिल्ली : महिला सब इंस्पेक्टर हत्याकांड में गोली मारने वाला आरोपी SI निकला, हत्या के बाद कर ली खुदखुशी

यह भी पढ़ें :

टॉम ब्लंडेल (22) को शार्दुल ठाकुर ने नवदीप सैनी के हाथों लपकवाया. 142 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. मार्टिन गप्टिल (79 गेंदों में 79 रन, 8 चौके, 3 छक्के) रन आउट हो गए. कीवियों को 157 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. टॉम लाथम (7) को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया. न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 171 के स्कोर पर गिरा. जिमी नीशाम (3) रवींद्र जडेजा के ‘अचूक’ थ्रो पर रन आउट हुए, कीवियों को 175 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर ने कोलिन डी ग्रैंडहोम को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया. ग्रैंडहोम 5 रन बनाकर आउट हुए. नए बल्लेबाज आए मार्क चैपमैन को युजवेंद्र चहल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दे दिया. मार्क चैपमैन 1 रन बनाकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें :

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को सुनाई गई 17 महीने जेल की सजा

टिम साउदी को युजवेंद्र चहल ने नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड को आठवां झटका दे दिया. टिम साउदी 3 रन बनाकर आउट हुए. ऑकलैंड के ईडन पार्क में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. मो. शमी को आराम दिया गया. इस मैच में नवदीप सैनी को मौका मिला. युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव बाहर हैं. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में ईश सोढ़ी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जेमिसन को उतारा गया. जेमिसन वनडे डेब्यू कर रहे हैं. उधर, मिशेल सेंटनर की जगह मार्क चैपनमैन आए.

यह भी पढ़ें :

दिल्ली विधानसभा चुनाव : शादी से पहले बारातियों संग वोट डालने पहुंचा दूल्हा

Related Articles