IND vs NZ : पहले वन-डे में न्यूजीलैंड से हार के बाद झटका, भारतीय टीम को लगा मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना

नई दिल्ली (एजेंसी). IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हेमिल्टन में खेला गया. जिसमें भारत (India) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें

भूटान ने भारतीयों के लिए बंद की फ्री एंट्री, अब पर्यटकों को देना होगा इतना चार्ज

भारतीय क्रिकेट टीम पर बुधवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड (New Zealand)  के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण 80 फीसदी का जुर्माना लगा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार भारतीय टीम पर लगातार तीसरी बार धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है. भारतीय टीम पर इससे पहले चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा था.

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ : बारिश के कारण धान नही बेच पाए किसानों को पुनः जारी होगा टोकन

आईसीसी (ICC) वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम समय सीमा में चार ओवर कम फेंक पाई.

यह भी पढ़ें

छग : हजार करोड़ के घोटाले में बी एल अग्रवाल और सतीश पांडेय की रिव्यू पिटीशन बिलासपुर हाई कोर्ट में खारिज

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है . कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर शॉन हेग और लांगटन रुसेरे के अलावा तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन ने यह आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें

निर्भया दोषियों की फांसी के नए डेथ वॉरंट के लिए तिहाड़ जेल ने लगाई याचिका

Related Articles

Comments are closed.