INDvNZ : भारत ने सुपर ओवर में जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त

नई दिल्ली (एजेंसी). विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया. जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी.

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन

पहली गेंद – बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा

तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट

पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने

छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 1 रन बने

भारत ने 16 रन बनाकर जीता मैच

पहली गेंद – टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने

दूसरी गेंद-  टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट

चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने

मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए.

टीम इंडिया के लिए इस मैच में संजू सैमसन और केएल राहुल की नई ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी. संजू सैमसन को रोहित शर्मा की जगह मौका दिया गया, लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. संजू सैमसन को स्कॉट कुग्गेलैन ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा वापस ड्रेसिंग रूम लौटा दिया. संजू सैमसन के बाद कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए.

हामिश बेनेट की गेंद पर कोहली मिशेल सेंटनर को कैच दे बैठे. कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच की तरह श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. अय्यर को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया. सोढ़ी की गेंद पर अय्यर ने विकेट के पीछे टिम सेफर्ट को कैच दे दिया. अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए. अय्यर के आउट होने के बाद राहुल पर दबाव आ गया. राहुल 9वें ओवर में आउट हो गए. राहुल को ईश सोढ़ी ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए.

शिवम दुबे (12) को ईश सोढ़ी ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट करा भारत को पांचवां झटका दे दिया. वॉशिंगटन सुंदर (0) को सेंटनर ने बोल्ड किया. इस तरह 100 रन के भीतर ही भारत ने अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर आउट हुए. हामिश बेनेट की गेंद पर शार्दुल ठाकुर का कैच टीम सऊदी ने पकड़ा.

भारत पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुका है. बुधवार को ही भारत ने सुपर ओवर में तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर कीवियों के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई है. ऐसे में भारत अब अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा.

बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी भारत ने 7 विकेट से जीता और हेमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत: संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, स्कॉट कुग्गेलैन, हामिश बेनेट.

Related Articles