INDvBAN : भारत ने 130 और पारी से जीत दर्ज की

इंदौर (एजेंसी). भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट (INDvBAN) मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी. बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत (India) ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पायी. भारतीय टीम ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा.

यह भी पढ़ें :

लगातार गिर रहें सोना-चांदी के भाव

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें :

आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार, महिलाओं के प्रवेश पर सस्पेंस

भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया. दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 : कैसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट ?

Related Articles

Comments are closed.