नई दिल्ली (एजेंसी). टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार है. अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे/नाइट टेस्ट के पहले चार दिनों के टिकट बिक गए हैं और वह इसे लेकर बेहद खुश हैं. भारत 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे/नाइट टेस्ट खेल रहा है.
गांगुली ने बीसीसीआई मुख्यालय का दौरा करने के बाद कहा, “इट्स सोल्ड आउट और मैं (इसके बारे में) बहुत खुश हूं.” यह पूछने पर कि कितने दिनों का टिकट बेचा गया, गांगुली ने चार दिन की जानकारी दी. ईडन गार्डन, भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसकी क्षमता 67,000 है.
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंच गई. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पहले डे/नाइट टेस्ट मैच के लिए सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे. बाकी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे.