बाहुबली अभिनेता के पिता के घर और स्टूडियो पर आयकर विभाग की छापेमारी

नई दिल्ली (एजेंसी). आयकर विभाग (आईटी) ने फिल्म निर्माता सुरेश बाबू के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापा मारा है. आईटी ने सुरेश बाबू के रामानायडू स्टूडियो पर भी छापेमारी की है. आयकर विभाग ने तेलुगु फिल्म उद्योग से जुड़े वित्त फर्मों पर भी छापा मारा. ये छापेमारी बुधवार सुबह हुई. सुरेश बाबू अभिनेता वेंकटेश के भाई और राणा दग्गुबाती के पिता हैं.

आयकर विभाग पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. नवंबर के पहले हफ्ते में 42 ठिकानों पर छापा मारा गया. आयकर विभाग ने फर्जी बिल जारी करने और हवाला लेनदेन को अंजाम देने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. ये तलाशी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में हुई. छापों में आईटी ने 3300 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया.

इस बारे में सीबीडीटी ने बयान जारी कर कहा कि टैक्स चोरी के इस बड़े खेल को उजागर करने के लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में 42 परिसरों पर इस महीने के पहले सप्ताह में छापेमारी की गई.

Related Articles

Comments are closed.