नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में सफर के लिए 10 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेलिंग में छूट की जंग, जियो मार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट मैदान में कूदे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा.
We will run clone trains if there is demand for more trains or the waiting list is long: Vinod Kumar Yadav, Chairman Railway Board https://t.co/l7E6LyiAML
— ANI (@ANI) September 5, 2020
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी निगरानी की जाएगी. जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए या राज्य सरकारों से अनुरोध पर स्पेशल ट्रेनों को किया जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
यह भी पढ़ें :