IND vs NZ : T-20 सीरीज, 5-0 से भारत ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ

IND vs NZ, T-20 जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी से भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को आखिरी टी-20 मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. माउंट माउंगानुई में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर जबर्दस्त वापसी का बेजोड़ नमूना पेश करके जीत की तरफ बढ़ रहे न्यूजीलैंड को सात रनों से हार का स्वाद चखाया.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किया गया

इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने बहुत घातक गेंदबाजी की और सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह  को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला.

न्यूजीलैंड रोस टेलर (53) और टिम सीफर्ट (50) के अर्धशतकों की मदद से 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन यहीं से मैच ने पासा पलटा और उसकी टीम नौ विकेट पर 156 रन ही बना पाई.

बुमराह (चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट), नवदीप सैनी (23 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (38 रन देकर दो) ने भारत को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें

क्या आपके फोन में व्हाट्सएप (Whatsapp) काम नहीं कर रहा ? जानिये कैसे करें अपडेट

भारतीय गेंदबाजों ने यह वापसी तब की जबकि शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बने थे. इस तरह से भारत किसी एक ओवर में 30 से अधिक रन देने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गया. बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही मार्टिन गप्टिल (दो) को LBW आउट किया जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने अगले ओवर में कॉलिन मुनरो (15) को बोल्ड करके उनके तेवरों पर विराम लगाया.

टॉम ब्रूस के रन आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया, लेकिन टेलर और सेफर्ट ने सहजता से बल्लेबाजी की. राहुल ने दसवां ओवर दुबे को सौंपा. टेलर और सेफर्ट ने इस ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बटोरे. इस तरह से यह टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया.

न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 116 रन था और वह लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था लेकिन तभी सेफर्ट अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद नवदीप सैनी की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे. उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए.

 यह भी पढ़ें

पारिवारिक कारणों से Wipro के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने पद से दिया इस्तीफा

बुमराह ने नए बल्लेबाज डेरिल मिशेल को बोल्ड कर दिया. मिशेल सेंटनर (6) और स्कॉट कुग्गेलैन ने दबाव में ठाकुर की गेंदों पर हवा में कैच लहराए. टेलर ने सैनी की बाहर जाती गेंद को छेड़कर विकेटकीपर राहुल को कैच दे दिया. टेलर के आउट होने के बाद कीवी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई और वह निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच सकी. ईश सोढ़ी ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 और हामिश बेनेट ने नाबाद एक रन बनाया.

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, सैनी और ठाकुर ने दो-दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया. पहली बार पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें

दिल्ली विधानसभा चुनाव : दो रुपये किलो आटा, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, जानिए भाजपा ने संकल्प पत्र में कौन से वादे किए

Related Articles