IND vs NZ : 5 विकेट से जीत के साथ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप

नई दिल्ली (एजेंसी). IND vs NZ (भारत वि न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत (India) को पांच विकेट से मात देकर सीरीज 3-0 से जीत ली. बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. जवाब में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 47.1 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें :

संसद में आज कुछ बड़ा होने की संभावना, भाजपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने (112), पृथ्वी शॉ (40), श्रेयस अय्यर (62) और मनीष पांडे ने 42 रन बनाए. भारत को 14 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 80, मार्टिन गुप्टिल ने 66, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद 58 और टॉप लाथम ने 32 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शार्दूल ठाकुर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें :

SBI क्लर्क पद के लिए प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

हेनरी निकोल्स को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं रॉस टेलर को सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 21 फरवरी से होगा.

यह भी देखें :

अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद

 

Related Articles

Comments are closed.