Coronavirus की वजह से, मध्यप्रदेश में होने वाला IIFA Awards टला

नई दिल्ली (एजेंसी). Coronavirus: इस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास गैदरिंग से बचने की सलाह दी जा रही है.

कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवॉर्ड्स) को टाल दिया गया है. आईफा अवॉर्ड्स 19-20 और 21 मार्च को होना प्रस्तावित था. आईफ़ा अवॉर्ड भारतीय सिने जगत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित समारोह है. यह दूसरा अवसर होता जब इसका आयोजन भारत देश में किया जा रहा है.

बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों से सजे और पिछले 20 सालों में कई देशों की यात्रा करने के बाद इस बार इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करने वाले थे. आईफा अवॉर्ड्स में इस बार शाहरुख खान, रितिक रोशन, जैकलीन फर्नांडीस, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम बड़े सितारे अपने पर्फॊर्मेंस देने वाले थे.

पहले दिन का आयोजन भोपाल में आईफ़ा स्टॉर्म के नाम से होना था. दूसरे और तीसरे दिन का कार्यक्रम इंदौर में होना था. दूसरे दिन संगीत और तीसरे दिन अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाने थे. एमपी में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाना था.

Related Articles