आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप : शेफाली के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई भारत को जीत
नई दिल्ली (एजेंसी). ICC Women’s T20 World Cup ,आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का भारत को टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराया. इसी साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है.
यह भी पढ़ें :
होली 2020 विशेष : जाने रंगो से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में
3 विकेट गंवाकर भारत ने 14.3 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्ज दोनों ने ही 15 रन बनाए.
यह भी पढ़ें :
IND vs NZ : भारत पहली पारी में 242 पर ढेर
इसके अलावा श्रीलंका की टीम से शशिकला और उदेषिका प्रबोधिनी ने 1-1 विकेट झटका. वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए. इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली. चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका. भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था. इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी.
यह भी पढ़ें :
सोमवार से लग रहा होलाष्टक, 9 मार्च तक नहीं होंगे शुभ कार्य
भारत की प्लेइंग 11
वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना, पूनम यादव, राजेशवरी गायकवाड,शिखा पांडे,दीप्ति शर्मा,राधा यादव,जेमिमा रॉड्रिग्स,तानिया भाटिया,शफाली वर्मा
श्रीलंका भारत की प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टु (कप्तान),शशीकला सिरिवर्देने,ऊडेशिका प्रबोधनी,निलाक्षी डी सिल्वा,अनुष्का संजीवनी,हसीनी परेरा,हंसिमा करुनारत्ने,हर्षिता मादवी,कविषा दिलहारी,उमेशा तिमाशिनी,सत्या संदीपनी